Samsung Galaxy A01 Core जल्द हो सकता है लॉन्च, मिले कई सर्टिफिकेशन !!

Samsung Galaxy A01 Core जल्द हो सकता है लॉन्च, मिले कई सर्टिफिकेशन


जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A01 Core स्मार्टफोन एचडी+(720x1,480 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 320 पीपीआई होगी। इसके अलावा यह फोन MediaTek HT6739WW प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 1 जीबी रैम मिलेगा।

Samsung Galaxy A01 Core जल्द हो सकता है लॉन्च, मिले कई सर्टिफिकेशन

सैमसंग के इस नए फोन में ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट भी मिलेगा

Samsung Galaxy A01 Core स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Galaxy A01 स्मार्टफोन का कमज़ोर वर्ज़न होगा। यह नया स्मार्टफोन अब गूगल प्ले कंसोल पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हुआ है। इसके अलावा गैलेक्सी ए01 कोर स्मार्टफोन ब्लूटूथ SIG साइट पर भी लिस्ट हुआ है, जहां इसका मॉडल नंबर SM-A013F_DS है। यह मॉडल नंबर SM-A013F की तरह ही है, जो कि इस महीने की शुरुआत में गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। उस वक्त बताया गया था कि यह मॉडल नंबर Galaxy A01e फोन का है। नया सैमसंग फोन कंपनी का अगला किफायती स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि मार्केट में Realme और Xiaomi जैसे ब्रांड को टक्कर देगा।
 

Samsung Galaxy A01 Core specifications (expected)

कथित Google Play Console लिस्टिंग मुकुल शर्मा ने साझा की है, जिसके मुताबिक Samsung Galaxy A01 Core स्मार्टफोन एचडी+(720x1,480 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 320 पीपीआई होगी। इसके अलावा यह फोन MediaTek HT6739WW प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 1 जीबी रैम मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 10 पर काम कर सकता है। हालांकि, अगर हम स्पेसिफिकेशन को देखें और मॉडल के नाम को देखें, तो यह Android 10 (Go edition) पर काम कर सकता है, जिसका मतलब है कि यह खासतौर पर बेहद ही सस्ता डिवाइस हो।

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अलावा, गैलेक्सी ए01 कोर फोन मंगलवार से Bluetooth SIG साइट पर भी लिस्ट है। लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर  SM-A013F_DS दिया गया है, जो कि Galaxy A01e के साथ संबंध की ओर संकेत देता है यह फोन हाल ही में खबरों में आया है। इस लिस्टिंग से मालूम चलता है कि सैमसंग फोन में ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट मौजूद होगा।
ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर लिस्ट हुआ मॉडल नंबर वाई-फाई अलाइंस साइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसकी जानकारी सबसे पहले Nashville Chatter ने दी। यहां फोन डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 b/g/n के साथ लिस्ट है।

Gadgets 360 इस नए सैमसंग फोन के बारे में स्पष्टता हासिल करने के लिए सैमसंग को संपर्क किया है, जवाब मिलते ही आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Privacy Policy of LIVE T.V BHARATVARSH

AAndroid स्मार्टफोन यूज़र्स, आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी खतरे में// Really that is the fact,😨😨😨😨😨

How to book for COVID -19 test in home online.